सोनिया और राहुल गांधी से मिले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, राज्य के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने शुक्रवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से सीएम से सीएम बनने के बाद पहली बार मिले। स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

फोटो: @INC
फोटो: @INC
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने शुक्रवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से सीएम से सीएम बनने के बाद पहली बार मिले। स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

सोनिया और राहुल गांधी से मिले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, राज्य के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा

डीएमके नेता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह 10 जनपथ पर सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक 40 मिनट से अधिक समय तक चली।पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने राज्य के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।


बैठक के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुझे आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दुर्गावती स्टालिन से मिलने का सौभाग्य मिला। हम तमिल लोगों के लिए एक मजबूत और समृद्ध राज्य के निर्माण के लिए डीएमके के साथ काम करते रहेंगे।"

बता दें कि कांग्रेस ने डीएमके के साथ मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक और बीजेपी गठबंधन को करारी हार हुई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia