बिहार में पोस्टर के जरिए BJP और पीएम मोदी पर निशाना, RJD नेता के पोस्टर में राम, कृष्ण और रावण-कंस का जिक्र

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास और आरजेडी कार्यालय के सामने लगा एक पोस्टर शनिवार को चर्चा में है। पोस्टर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास और आरजेडी कार्यालय के सामने लगा एक पोस्टर शनिवार को चर्चा में है। पोस्टर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि जैसे राम ने रावण को मारा और कृष्ण ने कंस को मारा वैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारेंगे। महिला आरजेडी की प्रदेश महासचिव पूनम राय के द्वारा जारी इस पोस्टर को तीन हिस्सों में बांटा गया है।

इस पोस्टर एक भाग में रामायण और दूसरे भाग में महाभारत के दो प्रसंगों को दिखाते हुए तीसरे भाग में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को दिखलाया गया है, जिसमे नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी को तीर मारते हुए दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है कि पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद! देश के बाकी हिस्सों में भी डालेंगे सुसाशन की खाद।


पोस्टर में कहा गया है कि 2024 में दिल्ली (हस्तिनापुर) की चढ़ाई होगी। इस पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और शरद पवार समेत तमाम विपक्षी नेताओं को दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिखाया गया है।

पोस्टर में यह भी लिखा है कि संदेश और आग्रह यह है कि जब किसी खास अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाला व्यक्ति अत्यधिक शक्तिशाली हो जाता है और दंभी, अहंकारी, तानाशाह होकर अपने शक्तियों का दुरुपयोग करने लगता है, जिससे जन मानस में हाहाकार और त्राहिमाम मच जाता है, तब उसको उसी अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति से हराया या पराजित किया जा सकता है। इसलिए 2024 में नरेंद्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार 'न' अक्षर विजयी भव।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia