टीम इंडिया की जर्सी से हटा चीनी मोबाइल फोन का नाम, अब ट्यूशन पढ़ाने वाली कंपनी का लगेगा लोगो

टीम इंडिया की जर्सी पर अब चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओपो का नाम नहीं दिखेगा। उसकी जगह अब ‘ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म’ बायजूस का लोगो लगेगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह ऐलान किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेटर सितंबर से अपनी आधिकारिक जर्सी पर नया ब्रैंड पहनकर खेलेंगे, क्योंकि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओपो ने प्रायोजन अधिकार 'ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म' बायजूस को स्थानांतरित कर दिए हैं। बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'बायजूस मौजूदा टीम प्रायोजक ओपो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सारे अधिकार हासिल कर लेगा।'


बीसीसीआई ने कहा, 'बीसीसीआई को भारत के शीर्ष शिक्षा और लर्निंग ऐप बायजूस को पांच सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक आधिकारिक टीम इंडिया प्रायोजक बनने का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।' बीसीसीआई और ओपो के बीच 1079 करोड़ रुपये का पांच साल का करार 2017 में हुआ था। विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नए ब्रैंड के नाम वाली जर्सी पहनेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia