Telangana Rising Global Summit 2025: पहले दिन तेलंगाना में 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पहले ही दिन लगभग 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों को अंतिम रूप दिया गया। 35 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

तेलंगाना सरकार ने दो दिवसीय ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के पहले दिन 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
सोमवार देर रात जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया एवं स्मार्ट प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना के लिए 41,000 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे हजारों नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के स्वामित्व वाली सलमान खान वेंचर्स इंडस्ट्रीज 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में एक विशेष टाउनशिप और एक फिल्म एवं टेलीविजन स्टूडियो स्थापित करेगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की मनोरंजन सुविधाएं होंगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पहले ही दिन लगभग 2.43 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों को अंतिम रूप दिया गया। 35 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इनके माध्यम से तेलंगाना ने एक आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन किया है जो ‘विजन 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू के नेतृत्व में पहले दिन ‘डीपटेक’, हरित ऊर्जा और वैमानिक क्षेत्रों में कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
ब्रुकफील्ड-एक्सिस वेंचर्स कंसोर्टियम प्रस्तावित ‘भारत फ्यूचर सिटी’ में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक वैश्विक अनुसंधान एवं विकास तथा ‘डीप टेक हब’ स्थापित करेगी।
जीएमआर समूह ने वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उसने माल ढुलाई (कार्गो) विस्तार तथा मरम्मत, रखरखाव एवं नवीकरणीय(एमआरओ) के लिए 15,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।
उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि ‘डीपटेक सिटी’ से लेकर कपड़ा इकाइयों तक सभी क्षेत्रों में कंपनियां, निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर करने एवं दुनिया के सामने तेलंगाना की स्थिर औद्योगिक नीति को प्रदर्शित करते हुए विविध उद्योग स्थापित करने के लिए सामने आ रही हैं।