बीएचयू : शहर में तनाव, लंका पर धरने की तैयारी, देश भर में प्रदर्शन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से फिलहाल किसी बवाल की खबर नहीं है, लेकिन भारी तादाद में पुलिस बलों की मौजूदगी से छावनी में तब्दील बीएचयू में तनाव का माहौल अब भी बरकरार है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छात्रों ने आज शाम लंका पर बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है, जिसके मददेनजर पुलिस और प्रशासन चौकस है। इस दौरान पूरे शहर में जबरदस्त चौकसी है और बाहर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों के नेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

वाराणसी पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक तीस्ता सीतलवाड को वाराणसी पहुंचने पर हिरासत में लिया। तीस्ता वहां एक युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गयी थीं, लेकिन पुलिस को लगता है कि वे छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लेने आयी हैं और उन्हें हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया। उनके बताने के बावजूद पुलिस ने उन्हें कहीं भी आने जाने से रोक दिया।

बीएचयू : शहर में तनाव, लंका पर धरने की तैयारी, देश भर में प्रदर्शन

तीस्ता ने नवजीवन से बातचीत में बताया, “मैं बनारस में अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के लिए आईं हूं। मुझे राजघाट पर यूथ ट्रेनिंग करनी थी और यह कार्यक्रम दो महीने पहले से तय था। मेरे आने का कोई रिश्ता बीएचयू के आंदोलन से नहीं है। लेकिन यहां पुलिस वाले चाहते हैं कि मैं लिखकर दूं कि मैं बीएचयू नहीं जाऊंगी। ऐसा मैं क्यों करूं, इससे मैंने इनकार कर दिया और तब से इन लोगों ने मुझे पुलिस लाइंस में ही बंदी बना लिया है।

तीस्ता के मुताबिक पुलिस ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। उन्हें बताया गया कि ऊपर से आदेश हैं।

वाराणसी में प्रशासन का सारा जोर इसपर है कि कोई भी बीएचयू की छात्राओं के समर्थन में न खड़ा हो। आज शाम को बनारस में लंका पर बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। बीएचयू में तो 2 अक्टूबर तक छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है और बाकी के डिग्री कालेजों को भी 2 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। कल शाम कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को भी हिरासत में लिया गया था और उन्हें बीएचयू जाने से रोक दिया गया था।

बीएचयू : शहर में तनाव, लंका पर धरने की तैयारी, देश भर में प्रदर्शन

इस बीच ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने बीएचयू के सिंह द्वार पर प्रदर्शन करने से रोक दिया। उनकी पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। उधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बीएचयू गेट पर प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन सभी को हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया।

बीएचयू की घटना के खिलाफ आज देश के कई हिस्सों में छात्र और सामाजिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली, पंजाब. गुजरात, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, राजस्थान और कोलकाता आदि में छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते लोग
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते लोग

इस बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बीएचयू में हुई हिंसा की जांत के लिए चार सदस्यों की एक कमेटी बनाने का ऐलान किया है। इस कमेटी का अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को बनाया गया है। खबरें यह भी आ रही हैं कि इस बीच चार पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, इनमें लंका के थानेदार भी शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Sep 2017, 2:38 PM