'BJP संसद में तमाशा करना चाहती है, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं', कांग्रेस का जोरदार पलटवार
वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘अमित शाह जी ने लोकसभा में बोलते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया, सौगत रॉय जी के खिलाफ जिस भाषा का उपयोग किया, उसे सब जानते हैं। हमारे ऐसे संस्कार नहीं हैं।’’

कांग्रेस ने उसकी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी दिए जाने संबंधी बीजेपी के आरोप को निराधार करार देते हुए सोमवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों पर अभद्र टिप्पणियां करना उसकी परंपरा नहीं है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगाकर संसद में तमाशा करना चाहती है।
वेणुगोपाल का बीजेपी पर पलटवार
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी रैली की बड़ी सफलता के बाद बीजेपी ने यह नाटक किया है, जो पूरी तरह निराधार है। रैली में इस तरह का उत्साह पिछले कई वर्षों में कभी नहीं देखा गया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या किसी कांग्रेस नेता ने कुछ कहा? बिल्कुल नहीं। रैली में लाखों लोग भाग लेते हैं...राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभ्रद और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं है।’’
'हमारे ऐसे संस्कार नहीं'
वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘अमित शाह जी ने लोकसभा में बोलते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया, सौगत रॉय जी के खिलाफ जिस भाषा का उपयोग किया, उसे सब जानते हैं। हमारे ऐसे संस्कार नहीं हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि ये लोग संसद में तमाशा करना चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई ‘‘धमकी’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया।
पीटीआई के इनपुट के साथ