कर्नाटक में गठबंधन की सरकार मजबूत, कोई हिला भी नहीं सकताः मल्लिकार्जुन खड़गे

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरे की अटकलों को खारिज करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी की ये कोशिश कतई कामयाब नहीं होगी। खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन की सरकार मजबूत है और इसको कोई भी नहीं हटा सकता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में जारी सियासी संकट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरे की किसी आशंका को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कर्नाटक में बीजेपी द्वारा विधायकों को डरा-धमका कर, जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य के विधायकों को इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई और सीवीसी जैसी तमाम एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पा रही है। उल्टा उन्हें अपने ही विधायकों को बचाने के लिए गुरुग्राम में छिपाना पड़ रहा है।

खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि सक्रांति पर प्रदेश में क्रांति होगी, लेकिन कोई क्रांति तो नहीं हुई, सक्रांति अच्छी गुजरी। उन्होंने कहा, “बीजेपी की हमेशा से विधायकों की खरीद-फरोख्त की परंपरा रही है। उन्होंने कर्नाटक में पहले भी ऐसा किया था। येदियुरप्पा जी ने बहुत कोशिश कर सरकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जब विधानसभा विश्वास मत लेने की बारी आई, तो वे फेल हो गए।” खड़गे ने आगे कहा, “एक बार फिर वही कोशिश हो रही है, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी की सरकार पूरा जोर लगा रही है, लेकिन हमारे सारे 118 विधायक एकजुट हैं, कोई कहीं नहीं जाने वाला है। जिन उसूलों पर कांग्रेस के विधायक चुनकर आए हैं, उन उसूलों के साथ वो मजबूती से खड़े हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि न्यूज पेपर, टी.वी. हर जगह अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि उनके पास कांग्रेस के 10 विधायक हैं, 15 विधायक हैं, कोई मुंबई में हैं, कोई दिल्ली में हैं, लेकिन वह सिर्फ गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। खड़गे ने कहा, “सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। मैंने खुद कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने भी यही कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बीजेपी के लोग झूठ बोल रहे हैं और मीडिया को गुमराह कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में जो हो रहा है वह पहली बार नहीं है। इससे पहले चाहे गोवा हो, मणिपुर हो, उत्तराखंड हो या अरुणाचल प्रदेश हो, बीजेपी ने हर जगह इसी तरह किया है। बीजेपी किसी तरह तोड़-फोड़ कर सरकार बनाना चाहती है, लेकिन कर्नाटक में वे कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं।

खड़गे ने बताया कि 18 जनवरी को कांग्रेस-जेडीएस के सभी नेता मिल रहे हैं और उसी दिन कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। कुछ विधायकों की नाराजगी परखडगे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सरकार में जब मंत्रिमंडल का गठन होता है मंत्री नहीं बनाए जाने से कुछ लोग नाराज होते हैं और ये हर पार्टी में चलता है। लेकिन बीजेपी में किसी के कुछ बोलने पर पाबंदी है। खड़गे ने कहा “जिस पार्टी में बोलने की इजाजत है, मांगने की इजाजत है, लोगों से मिलने की इजाजत है, वहां थोड़ा-बहुत रुठना-मनाना चलता है, लेकिन इस तरह के किसी भी मामले को सुलझाने में हम समर्थ हैं, उसके लिए बीजेपी को चिंता करने की जरुरत नहीं है।”

कांग्रेस नेता ने पार्टी के कुछ विधायकों को सरकारी ऐजेंसियां द्वारा परेशान करने की बात कहते हुए कहा कि मीडिया को भी इसी थोड़ी-बहुत पड़ताल करनी चाहिए, क्योंकि हमारे पास जानकारी है कि किस-किस को डराया गया और धमकाया गया। उन्होंने कहा कि ये सभी को पता है कि बीजेपी का काम है डराने-धमकाने का, ये कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक डरने वाले नहीं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia