'तानाशाही ताकतों का किला ढहना शुरू हुआ', संजय सिंह की जमानत पर कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन का यह बयान उच्चतम न्यायालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद आया।

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री
user

नवजीवन डेस्क

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंगलवार को कहा कि तानाशाही ताकतों का किला ढहना शुरू हो गया है।

कल्पना सोरेन का यह बयान उच्चतम न्यायालय द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद आया।

कल्पना सोरेन ने संजय सिंह, उनकी पत्नी अनीता और परिवार के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ तानाशाही ताकतों के किले के ढहने की शुरुआत हो गई है। आप नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह जी ने अन्यायपूर्ण कैद के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई जीत ली है। यह सत्य और संघर्ष की जीत है। यह ‘इंडिया’ की जीत है।’’


प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह को दिल्ली सरकार की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को रिहा करने का आदेश दिया। ईडी ने आप नेता को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia