लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब, बताया क्यों ऐसा करना है जरूरी

केंद्र सरकार ने बताया है कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने के मामले पर विचार करने के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार ने बताया है कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने के मामले पर विचार करने के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। केंद्र सरकार के इस जवाब से माना जा रहा है कि जल्द ही लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष हो जाएगी। काबिलेगौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल एक कार्यक्रम में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने की वकालत कर चुके हैं। दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को राज्यसभा में एक लिखित सवाल में पूछा था कि क्या सरकार, लड़कियों के विवाह की मौजूदा न्यूनतम आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है? यदि हां, तो इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विवाह और मातृत्व की आयु आदि मुद्दे पर विचार करने के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। आयु के संबंध में गर्भावस्था, प्रसव, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और प्रजनन दर आदि पैरामीटर के आधार पर विचार-विमर्श हो रहा है।



बता दें कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट में भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की एक याचिका भी लंबित है। हालांकि, सरकार भी साफ कर चुकी है कि वह लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia