गांधी का विरोध करने वाली विचारधाराएं आज उन्हें मानने का पाखंड कर रही हैं: CWC में बीजेपी पर प्रहार
कार्य समिति ने आरोप लगाया, ‘‘विडम्बना से भरा और निंदनीय है कि जिन विचारधाराओं ने उनके जीवनकाल में उनका तीखा विरोध किया, वे अब उन्हें मानने का पाखंड कर रहे हैं।"

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं मूल्यों को बृहस्पतिवार को याद किया और आरोप लगाया कि जिन विचारधाराओं ने बापू के जीवनकाल में उनका तीखा विरोध किया था, वो आज उन्हें मानने का पाखंड कर रही हैं।
कार्य समिति की बैठक में यह भी कहा गया है कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक और अनुकरणीय बने हुए हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘महात्मा गांधी के पूरे जीवन को परिभाषित करने वाले मूल्यों, उनके आदर्शों और उन तमाम मुद्दों के प्रति कांग्रेस कार्य समिति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को फिर से दोहराती है जिनके लिए बापू जीवन भर काम करते रहे। कांग्रेस कार्य समिति स्मरण करती है कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा, निर्भयता और सादगी पर आधारित था।’’
कार्य समिति ने आरोप लगाया, ‘‘विडम्बना से भरा और निंदनीय है कि जिन विचारधाराओं ने उनके जीवनकाल में उनका तीखा विरोध किया, वे अब उन्हें मानने का पाखंड कर रहे हैं। उनके हत्यारों को प्रदान किया गया संरक्षण और हाल के वर्षों में उनका महिमामंडन इन विचारधाराओं और संस्थानों के असली रंग को सामने लाता है।’’
पार्टी ने कहा कि ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति गांधीवादी मान्यताओं की मूल भावना के ख़िलाफ़ है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia