महाराष्ट्र: अली बाग में शाहरुख खान का फार्म हाउस सील, कृषि भूमि पर बनाने का आरोप

रायगढ़ जिले में अभिनेता शाहरुख खान के अली बाग के फार्म हाउस को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम के तहत आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अभिनेता शाहरुख खान के अली बाग के फार्म हाउस को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने अली बाग में कृषि भूमि पर फार्म हाउस बनवाया है, जबकि ऐसा करना कानूनन मना है। आरोपों के मुताबिक इस मामले में शाहरुख को लाभ पहुंचाने के लिए देजा वू फार्म्स ने बेनामी खरीदार के तौर पर काम किया।

खबरों को मुताबिक आयकर विभाग ने इस ममले में शाहरुख खान को एक नोटिस भी भेजा है, जिसका जवाब उन्हें 90 दिनों के अंदर देना होगा। अली बाग में शाहरुख का यह फार्म हाउस करीब 20,000 वर्ग मीटर में बना है। इस फार्म हाउस की कीमत 14.67 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */