यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद! सुल्तानपुर में दो किसानों की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मरुई कृष्णदासपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर हमलावरों ने दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी।

फोटो: प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो: प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मरुई कृष्णदासपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर हमलावरों ने दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय धर्मराज मौर्य और 45 वर्षीय विजय कुमार राजभर के रूप में हुई है।

घटना सोमवार रात की है जब किसान अपनी कृषि भूमि पर काम कर रहे थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia