भारत के एक्शन से लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भी सहमा, अपने कर्मियों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में कहा कि उसे प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि प्रशासन लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकता है। इसने अमेरिकी नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा है।

भारत के एक्शन से लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भी सहमा, अपने कर्मियों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा
भारत के एक्शन से लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भी सहमा, अपने कर्मियों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के मद्देनजर शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अपने कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने का निर्देश दिया है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में कहा कि उसे ऐसी प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली है जिसमें कहा गया है कि प्रशासन लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकता है। इसने अमेरिकी नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए ‘‘संघर्ष क्षेत्र’’ छोड़ने के लिए भी कहा है।

पाकिस्तान में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने सलाह दी है कि अमेरिकी नागरिक अगर खुद को किसी संघर्ष वाले क्षेत्र में पाते हैं, और वहां से सुरक्षित निकलना संभव हो तो वहां से निकल जाएं। अगर निकलना सुरक्षित नहीं है, तो वे स्थान के अंदर ही रहें। दूतावास जरूरत के अनुसार अपने मैसेजिंग सिस्टम के माध्यम से अपडेट भेजेगा। साथ ही, अमेरिकी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे सुनिश्चित करें कि उन्होंने स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम में पंजीकरण भी कराया हुआ है।


यह सलाह भी दी गई है कि अमेरिकी नागरिक सुरक्षित ठिकाने की तलाश करें। अमेरिकी सरकार की सहायता पर निर्भर न रहकर अपनी निकासी योजना तैयार रखें। अपने यात्रा दस्तावेज अपडेट करें और आसानी से उपलब्ध रखें। स्थानीय मीडिया के माध्यम से ताजा अपडेट्स पर नजर रखें। स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें।

बता दें, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सधी हुई लक्षित कार्रवाई के बाद 7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके भारत के कई इलाकों के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन्हें नाकाम कर दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कुछ जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया।


भारत की यह जवाबी कार्रवाई उसी तरह और उसी स्तर की थी, जैसी पाकिस्तान ने की थी। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया। एक पाक अधिकारी ने बताया कि लाहौर छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए हैं। सशस्त्र बलों ने गोलीबारी की और सायरन बजाया, जिससे लाहौर के सीमावर्ती क्षेत्रों और डिफेंस हाउस अथॉरिटी के निवासियों में दहशत फैल गई। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में कहा कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें उसके चार सैनिक घायल हो गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia