'उनका (BJP-RSS) नजरिया नफरत, डर और गुस्से से भरा हुआ', जानें ‘भारत समिट 2025’ में आज की राजनीति पर क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘राजनीति, लोकतांत्रिक राजनीति पूरी दुनिया में मौलिक रूप से बदल गई है। मैं कहूंगा कि एक दशक पहले जो नियम लागू थे, वे अब लागू नहीं होते।"

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि दुनिया भर में लोकतांत्रिक राजनीति मौलिक रूप से बदल गई है और एक दशक पहले जो नियम लागू थे, वे अब मान्य नहीं हैं।

यहां आयोजित ‘भारत समिट 2025’ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि आज के आक्रामक राजनीतिक माहौल में विपक्ष को कुचलना और मीडिया को कमजोर करना ही लक्ष्य बन गया है।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान अपने अनुभवों को याद करते हुए गांधी ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि नेता लोगों की आवाज समझने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति, लोकतांत्रिक राजनीति पूरी दुनिया में मौलिक रूप से बदल गई है। मैं कहूंगा कि एक दशक पहले जो नियम लागू थे, वे अब लागू नहीं होते। कभी-कभी, जब मैं अपनी पार्टी के युवा सदस्यों से बात करता हूं, तो पाता हूं कि जो चीजें 10 साल पहले प्रभावी थी, जो साधन 10 साल पहले कारगर थे, वे अब कारगर नहीं हैं।’’


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इसलिए एक तरह से पुराने नेता खत्म हो चुके हैं और एक नए तरह के नेता को गढ़ा जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उनका (बीजेपी-आरएसएस) नजरिया नफरत, डर और गुस्से से भरा हुआ है, जहां डर अक्सर गुस्से और गुस्से से नफरत की ओर ले जाता है। इसके विपरीत, हमारा नजरिया ऐसा होना चाहिए जो उनके नजरिए से अलग हो। हमारा नजरिया प्यार, स्नेह और लोगों की इच्छाओं और इच्छाओं की गहरी समझ पर आधारित होना चाहिए।

गांधी ने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें मूल रूप से शुक्रवार को सम्मेलन को संबोधित करना था, लेकिन इसके बजाय उन्हें कश्मीर जाना पड़ा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कार्यक्रम के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia