लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हार भांपने के बाद से BJP खेमे में घबराहट, इसीलिए बेतुके बयान दे पार्टी नेता: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘भय और घबराहट ने बीजेपी को जकड़ लिया है। देश भर की लगभग 100 सीट पर पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें हार का एहसास हो गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पिछले सप्ताह हुए मतदान में अपनी हार को भांपने के बाद से घबराई हुई है। बनर्जी ने दावा किया कि देशभर से बीजेपी खेमे का सफाया होने वाला है।
उन्होंने रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐसे समय में राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी की ‘‘पूर्व नियोजित चाल’’ है जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।
संदेशखालि में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘भय और घबराहट ने बीजेपी को जकड़ लिया है। देश भर की लगभग 100 सीट पर पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें हार का एहसास हो गया है। इसी वजह से वे बेतुके बयान दे रहे हैं। भगवा खेमे का सफाया अब कभी भी हो सकता है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia