कर्नाटक में वायरल हो रहा क्यूआर कोड वाला सीएम बोम्मई का ये पोस्टर, कांग्रेस ने लिखा- '40% PayCM करो'

कांग्रेस द्वारा जारी 'पेसीएम' पोस्टर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर है, जिसे अगर स्कैन किया गया तो यह 40 फीसदी सरकार डॉट कॉम वेबसाइट पर पहुंच जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोल रही है। पार्टी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसी बीच, राज्य की राजधानी बेंगलुरु की दीवारों पर सीएम बोम्मई के पोस्टर लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस ने 'पेसीएम' पोस्टर जारी किया है जिसमें सीएम बोम्मई की तस्वीर है।

कांग्रेस ने लगाए PayCM के पोस्टर

आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा जारी 'पेसीएम' पोस्टर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर है, जिसे अगर स्कैन किया गया तो यह 40 फीसदी सरकार डॉट कॉम वेबसाइट पर पहुंच जाएगी। विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टरों ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और सत्तारूढ़ बीजेपी को बुरी तरह शर्मिदा किया है।

वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीवारों पर क्यूआर कोड वाले सीएम बोम्मई के पोस्टर लगाए गए हैं।


कांग्रेस विधायक और मीडिया प्रभारी प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'पेसीएम' अभियान व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर जो भी चर्चा हो रही है, उसे प्रचार के लिए लिया जा रहा है।

बता दें कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर ठेके देने और सरकारी नौकरियों में भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia