उत्तर प्रदेश: एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय मौत, लखीमपुर खीरी में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपु खीरी जिले से बड़ी खबर मिली है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन इनकी मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।
खबरों के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने के बदइया गांव में बच्चे के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में भोज का आयोजन भी किया गया था। भोज के बाद लोग अपने- अपने घर चले गए, लेकिन रात में इस दावत में शामिल होने वाले तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक आपसे में साले-बहनोई बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम सुशील, अजय पाल और राजू बताए गए हैं।
जानकारी पर पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। परिवार वालों का कहना है कि संभवत: मौत की वजह कच्ची शराब है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है।
जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी मिलने पर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया है। फिलहाल जो प्राथमिक रिपोर्ट सामने आई है उसमें मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia