आने वाले कुछ घंटों में देश के कई हिस्सों में फिर से आंधी-तूफान की संभावना, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में तूफान से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। राज्य के 22 जिले तूफान से प्रभावित हुए हैं।आंधी-तूफान में 73 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में आए तूफान और बारिश से भारी तबाही हुई है, लेकिन इस तबाही के बाद भी अभी खतरा टला नहीं है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों ने आंधी-तूफान आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस हफ्ते के अंत तक आंधी-तूफान आने की संभावना है।

उत्तर और पश्चिमी भारत में आए आंधी-तूफान से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। तूफान से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। राज्य के 22 जिले तूफान से प्रभावित हुए हैं। यूपी में आए आंधी-तूफान में 73 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही आगर में हुई है, यहां 43 लोगों की जान गई है और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आंधी में बिजली गिरने की वजह से कई गांव बुरी तरह तबाह हो गए हैं। जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। आंधी-तूफान से प्रभावित इलाकों में प्रशासन बड़े स्तर पर राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। देश के कई हिस्सों में चली 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी में 400 से ज्यादा पशुओं की भी जान गई है।

उत्तर प्रदेश के बाद आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा तबाही राजस्थान में हुई है। राजस्थान में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। राजस्थान का भरतपुर जिला तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावति हुआ है, यहां 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं धौलपुर और अलवर में 9-9 लोगों की जान चली गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 60-60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia