CAA-NRC से पाना है छुटकारा तो ‘हिंदू धर्म में करें घर वापसी’, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगे पोस्टर

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं जिनमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ‘हिंदू धर्म में घर वापसी करो, CAA NRC से छुटकारा पाओ।’ ये होर्डिंग्स हिंदूवादी संगठन हिन्दू समाज पार्टी द्वारा लगवाए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ करीब दो महीनों से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में लोग इस ठिठुरती ठंड के बावजूद रात-दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगे होर्डिंग्स चर्चा में बने हुए है। इन होर्डिंग्स में लिखा है कि अगर आपको CAA और NRC से छुटकारा पाना है तो हिन्दू धर्म में वापसी करनी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं जिनमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ‘हिंदू धर्म में घर वापसी करो, CAA NRC से छुटकारा पाओ।’ जानकारी के मुताबिक वाराणसी के इंगलिसिया लाइन इलाके में ये होर्डिंग्स हिंदूवादी संगठन हिन्दू समाज पार्टी द्वारा लगवाए गए हैं।


इन होर्डिंग्स में तीन मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं जिनके सर पर भगवा पगड़ी पहनाई गई है। होर्डिंग के साइड में ‘हैश टैग शाहीन बाल फेल’ लिखा हुआ है। इसके अलावा पोस्टर के नीचे काले अक्षरों में हिन्दू समाज पार्टी लिखा हुआ दिखाई दे रहा हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 40 दिनों से महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं। इन महिलाओं में युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी पूरे जोरशोर के साथ प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं। सबसे खास बात यह है कि यह प्रदर्शन एक मिनट के लिए भी बंद नहीं हुआ है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी 24 घंटे और सातों दिन यह प्रदर्शन जारी है। पिछले दिनों शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान करीब एक लाख लोग इकठ्ठा हुए थे।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का प्रतीक बन चुके दिल्ली के शाहीन बाग की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भी CAA और NRC के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन जगहों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से निकलकर प्रदर्शन में शामिल होने आ रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Jan 2020, 11:59 AM