त्रिपुरा चुनाव 2018: लेफ्ट और बीजेपी में कांटे की टक्कर, कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें 

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश की जनता आज 60 में से 59 सीटों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं।

फोटो: सोशल  मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश की जनता आज 60 में से 59 सीटों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। सीपीएम उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब वर्मा की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव टल गया है।

अगरतला में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अपने मत का उपयोग किया। माणिक सरकार धनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली। दक्षिणी त्रिपुरा में कई ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं, अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में ईवीएम मशीन में खराबी है। साउथ त्रिपुरा में कई ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आई है।

त्रिपुरा के उदयपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे लोगों ने कहा, “हम ऐसी सरकार चाहते हैं, जो राज्य में विकास कर सके।”

बीजेपी ने यहां लेफ्ट फ्रंट को टक्‍कर देने के लिए इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ गठबंधन किया है। बीजेपी राज्य की 60 में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सहयोगी दल आईपीएफटी 9 सीटों पर दांव आजमा रही है। त्रिपुरा में सत्‍तारूढ़ लेफ्ट फ्रंट की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी सीपीआई-एम राज्‍य की 60 में से 57 सीटों पर लड़ रही है, जबकि अन्‍य वामपंथी दल- आरएसपी, फॉरवर्ड ब्‍लॉक और सीपीआई 1-1 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

निवार्चन आयोग ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 3174 मतदान केंद्रों पर 16 हजार चुनावकर्मियों और सुरक्षा के मद्देनजर 20 हजार जवानों को तैनात किया है। विधानसभा चुनाव में राज्य के 25.37 लाख मतदाता कई पार्टियों के 292 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इनमें 13 लाख पुरुष और 12 लाख महिलाएं मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार 47803 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में कुल 3214 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

मतदान व्यवस्था के लिए 4 हजार सरकारी वाहनों के अलावा 22 हजार अन्य वाहनों को ड्यूटी पर लगाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला सड़कों और गांवों की सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल के जवान मार्च करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia