चीन ने फिर की घुसपैठ, लद्दाख में घुसे चीनी हेलीकॉप्टर, 10 मिनट के बाद अपनी सीमा में लौटे

चीन ने एक बार फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा का उल्लंघन किया है। खबरों के मुताबिक, चीन के दो हेलीकॉप्टर 27 सितंबर को भारतीय सीमा में घुस गए थे। करीब 10 मिनट तक भारतीय सीमा में रहने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर अपनी सीमा में लौट गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन चीन का अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उल्लंघन जारी है। चीन ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किया है। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के सूत्रों के मुताबिक, चीन के दो हेलीकॉप्टर ने 27 सितंबर को लद्दाख के ट्रिग हाइट इलाके में घुस आए थे। भारतीय सीमा में 10 मिनट तक रहने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर अपनी सीमा में वापस लौट गए। ट्रिग हाइट भारत के रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम है। इसी इलाके में दौलत बेग ओल्डी एयरफील्ड भी है। अक्सर इस इलाके में चीन घुसपैठ की कोशिश करता रहता है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन की आर्मी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लनंघ किया है। खबरों के मुताबिक, इससे पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा 20 दिन पहले भी अरुणाचल की दिवांग घाटी में टेंट लगाने की खबरे आई थीं। हालांक कि चीन ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था।

उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती में 6, 14 और 15 अगस्त को चीन की आर्मी ने घुसपैठ की थी। चीनी सैनिक भारतीय सीमा में चार किलोमीटर तक अंदर तक घुस आए थे। बाराहोती भारत-चीन सीमा की उन तीन चौकियों में से एक है, जहां आईटीबीपी के जवान बिना हथियार के पैट्रोलिंग करते हैं।

इससे पहले 2016 डोकलाम में काफी दिनों तक भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच विवाद देखने को मिला था। डोकलाम में करीब 72 दिनों तक भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने इस विवाद को सुलझा लेने का दावा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia