नशे में धुत होकर दिल्ली-पटना इंडिगो की फ्लाइट में पहुंचे दो यात्री, पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

एयरपोर्ट थाना पटना के एसएचओ विनोद पीटर ने कहा, "हमने पटना जाने वाली फ्लाइट में नशे की हालत में यात्रा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविवार रात 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से इंडिगो के एक विमान में सवार दो यात्रियों को सोमवार सुबह नशे की हालत में यात्रा करने के आरोप में पटना पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नीतीश कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो फ्लाइट 6ई-6383 में यात्रा कर रहे थे।

कथित यात्रियों को फ्लाइट के अंदर मार्शल द्वारा जांच के दायरे में रखा गया था। पायलटों ने घटना के बारे में एटीसी पटना को सूचित किया और हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जब विमान उतरा तो सीआईएसएफ के अधिकारी उन्हें ले गए और पटना पुलिस को सौंप दिया गया। एयरलाइन मैनेजर की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना को लेकर एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि, दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट के फ्लाइट मैनेजर ने दोनों (रोहित और नीतीश) यात्रियों को पुलिस को सौंप दिया। वे हाजीपुर के रहने वाले हैं। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब का सेवन किया है। इनके खिलाफ 377 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


एयरपोर्ट थाना पटना के एसएचओ विनोद पीटर ने कहा, "हमने पटना जाने वाली फ्लाइट में नशे की हालत में यात्रा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविवार रात 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे। कथित यात्री नशे की हालत में थे और सीट के ऊपर अपना सामान रखते उनके ऊपर समय बदबू आ रही थी। एयर होस्टेस ने इसे सूंघा और पायलटों को घटना की जानकारी दी। यात्री सामान रखने के बाद सीटों पर सो गए। जब फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पहुंची तो सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और हमें सौंप दिया।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia