शिवसेना का बीजेपी को हराने वाली ‘निडर मतदाताओं’ को सलाम, उद्धव ठाकरे बोले, राज्यों ने देश को दिखाई नई दिशा

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा है कि राज्यों के मतदाताओं ने बीजेपी को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के सिवा कोई विकल्प नहीं’ का मिथक टूट गया है।

फोटो  : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में पांच में से चार राज्यों में बीजेपी को हराने वाले ‘निडर मतदाताओं’ को सलाम किया है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के घटक दल शिवसेना ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मतदाताओं ने निर्णय लिया कि वे भाजपा को वोट नहीं देंगे, उन्होंने पूरी तरह से उन्हें खारिज कर दिया।

ठाकरे ने कहा, "बीजेपी के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और बीजेपी को उखाड़ फेंका। भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा। वोटरों ने इस तरह का साहस दिखाया है।"

उद्धव ठाकरे ने वोटरों के निर्भय होकर ईवीएम, धन बल, बाहुबल और 'बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है' की सोच के बावजूद देश को नई दिशा दिखाने के लिए चार राज्यों के लोगों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल हारते-जीतते रहते हैं, और जीतने वालों को बधाई दी जानी चाहिए, लेकिन असली बधाई उन वोटरों के लिए है जिन्होंने किसी विकल्प की परवाह किए बिना निडरता से बीजेपी को शिकस्त दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia