लोगों के मोबाइल में अपने आप हुआ आधार का टोल फ्री नंबर सेव, अथॉरिटी ने झाड़ा पल्ला

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आधार प्राधिकरण, यूआईडीएआई ने सफाई देते हुए कहा कि उसने किसी मोबाइल कंपनी या सर्विस ऑपरेटर को ऐसा करने के लिए कभी कोई निर्देश नहीं दिया है। यूआईडीएआई ने इसे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश बताया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आधार की जानकारी की सुरक्षा पर उठे सवाल को लेकर जारी बहस के बीच आधार प्राधिकरण एक औऱ मामले को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गया है। ताजा मामला लोगों के मोबाईल फोन में अपने आप यूआईडीएआई के नाम से नंबर सेव होने का है। दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह शिकायत की है कि उनके मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई के नाम से बाय डिफॉल्ट एक टोल फ्री नंबर सेव दिखाता है। जबकि लोगों का दावा है कि उन्होंने कभी भी यूआईडीएआई के नाम से कोई नंबर सेव नहीं किया है।

लोगों के मोबाइल में अपने आप हुआ आधार का टोल फ्री नंबर सेव, अथॉरिटी ने झाड़ा पल्ला

इस मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद आधार प्राधिकरण, यूआईडीएआई ने सफाई दी है। एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर आधार प्राधिकरण ने कहा है कि लोगों के मोबाइल में अपने आप सेव दिख रहा टोल फ्री नंबर 1800-300-1947 उसका हेल्पलाइन नंबर कभी रहा ही नहीं है। यूआईडीएआई के अनुसार उसका टोल फ्री नंबर 1947 है।

प्राधिकरण ने साथ में ये भी कहा कि उसने किसी मोबाइल निर्माता कंपनी या सर्विस ऑपरेटर को इस तरह की सेवा देने का कभी कोई निर्देश नहीं दिया है। यूआईडीएआई के अनुसार, निहित स्वार्थ के कुछ लोग ऐसा करके आम लोगों में संशय पैदा करना चाहते हैं।

हालांकि, कुछ खबरों के मुताबिक पहला नंबर यूआईडीएआई का पुराना टोल फ्री नंबर था, जिले अब नये नंबर 1947 से बदल दिया गया है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जिन लोगों के मोबाइल में यह नंबर अपने आप सेव हुआ है, वह कैसे आया और क्यों आया? इस टोल फ्री नंबर पर डायल करने पर कोई कॉल नहीं लग रहा है। आखिर ऐसा करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है, ये सबसे बड़ा सवाल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia