पहले ‘गोली मारो..’ का लगाया था नारा, अब मीडिया के सवाल पर भड़के अनुराग ठाकुर, कहा- ये झूठ है!

‘देश के गद्दारों को गोली मारो...’ वाले नारे से सुर्खियों में आए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर अब मीडिया को झूठा बताने में लगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'देश के गद्दारों को गोली मारो...' वाले नारे से सुर्खियों में आए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर अब मीडिया को झूठा बताने में लगे हैं। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जब अनुराग ठाकुर से विवादित नारे से जुड़ा सवाल पूछा तो अनुराग ठाकुर मीडिया पर भड़क गए।

पहले तो अनुराग ठाकुर इस सवाल के जवाब को टालते दिखे, लेकिन बार-बार पूछने पर वो भड़क गए और कहा कि आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में जब अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा है भाई साहब,अगर आपके पास इकॉनमी को लेकर कोई प्रश्न है तो जरूर पूछिए, क्योंकि जब डिपार्टमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस है तो आपको उस तक सीमित रहना पड़ेगा।


जब अनुराग से पूछा गया कि उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी है, तो उन्होंने कहा कि जो लोग दंगे भड़काने के आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर क्लेरिफिकेशन क्या चाहिए।इसमें सोचने वाली बात ही नहीं है। अनुराग ठाकुर पूरी तरह से पत्रकारों के सवालों के घेरे में आ गए थे। अनुराग अपने बयान पर जवाब देने से कतराते रहे। अनुराग ठाकुर ने मीडिया को ही नॉलेज बढ़ाने की सलाह दे डाली।

मीडया ने क्या सवाल किया ?

मीडया ने अनुराग ठाकुर से पूछा- दिल्ली में जो चिंगारी जली, आपने भी कहीं न कहीं शुरुआत की। जवाब में अनुराग ठाकुर बोले- क्या कहा मैंने? मीडया ने कहा कि आपने कहा था गोली मारो.। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। इसलिए मैं तभी कहता हूं कि मीडिया की जानकारी जितनी है, पहले अपनी जानकारी में सुधार कीजिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मामला सब-जुडिस है इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोल रहा। ठीक है ना ! इसलिए आप अपनी जानकारी में भी सुधार लाइए। आपको पूरी जानकारी रहनी चाहिए। आधी जानकारी किसी के लिए भी घातक है। वह मीडिया का दुष्प्रचार हो या किसी और का हो।


अनुराग ठाकुर ने रैली में लगाया था नारा

आपको बता दें, दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान नई दिल्ली के रिठाला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था कि "देश के गद्दारों को…" समर्थन में भीड़ ने भी "गोली मारो…को" का नारा लगाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia