केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- गलवान घाटी में मारे गए PLA के 40 सैनिक, चीन ने कहा- हमें नहीं है जानकारी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि वीके सिंह के बयान को लेकर क्या कहेंगे उस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, मेरे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे, लेकिन इस झड़प में चीन के सैनिकों को कितना नुकसान पहुंचा है इसे लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन वाकई में कितना आंकड़ा है इस बात की जानकारी ना तो भारत को है ना ही चीन को।

इन सबके बीच चीन ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल सेनानिवृत्त जनरल वीके सिंह के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार भी कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए हैं। चीन का कहना है कि उसके पास इस मुद्दे को लेकर कोई जानकारी नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि वीके सिंह के बयान को लेकर क्या कहेंगे उस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, मेरे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। झाओ लिजियान दोहराया है कि चीन और भारत राजनयिक और सैन्य स्तरों के माध्यम से जमीन पर स्थिति को सामान्य करने के लिए एक दूसरे के साथ संचार कर रहे हैं।

आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि यदि हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं तो उनके (चीनी पक्ष) दोगुने से अधिक संख्या में मारे गए हैं। गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवना शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं इसी तनाव को कम करने को लेकर चीन के द्वारा कमांडर स्तर की बैठक बुलाई गई है। भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच हो रही इस बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं तो चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia