बुराड़ी कांड: किसी बीड़ी वाले बाबा के संपर्क में था परिवार, पुलिस कमिश्नर को मिली अनजान चिट्ठी में दावा

दिल्ली के बुराड़ी कांड की पहेली अभी तक नहीं सुलझी है। अब इस मामले में एक बीड़ी वाले बाबा का नाम आया है। इस बाबा के बारे में किसी अनजान शख्स ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि पूरा परिवार इस बाबा के संपर्क में था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बुराड़ी कांड की पहेली सुलझाने में दिल्ली पुलिस को पसीने छूट रहे हैं और वह अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब इस मामले में एक अनजान व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि बुराड़ी का परिवार किसी बीड़ी वाले बाबा के संपर्क में था। यूं तो अभी तक की जांच में पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति या किसी तांत्रिक का हाथ होने का कोई सबूत तो नहीं मिला है, लेकिन अब इस अनाम चिट्ठी ने नया मोड़ दे दिया है।

सूत्रों का कहना है कि यह चिट्ठी 3 जुलाई की लिखी हुई है। चिट्ठी में इस अनजान शख्स ने लिखा है कि बुराड़ी में मौत का शिकार हुआ परिवार दिल्ली के कराला इलाके में रहने वाले चंद्रप्रकाश पाठक नाम के बाबा के संपर्क था। कहा गया है कि यह बाबा बीड़ी वाले बाबा और दाढ़ी वाले बाबा के नाम से मशहूर है। अनजान शख्स ने लिखा है कि उसने बुराड़ी के परिवार को कई बार इस बाबा के पास देखा था। चिट्ठी के मुताबिक, बीड़ी वाले बाबा अपने आप को हनुमान का भक्त कहता है और शाम 6 बजे तक झाड़ फूंक करता है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
अनजान व्यक्ति द्वारा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखी गई कथित चिट्ठी (नवजीवन इस चिट्ठी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है)

चिट्ठी में दावा किया गया है कि इस बाबा की पत्नी भी तांत्रिक है। चिठ्ठी के मुताबिक यह बाबा पैसे लेकर किसी की जान भी ले सकता था और इन 11 लोगों की मौत में इसका हाथ हो सकता है। चिठ्ठी में पुलिस से अपील की गई है कि इसकी जांच की जाए।

उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुराड़ी के परिवार के मौत का सामान खुद ही जुटाया था। बताया जा रहा है कि इस परिवार की एक लड़की ने बुराड़ी की एक दुकान से वे चुन्नियां खरीदी थीं, जिन्हें लटकने के लिए इस्तेमाल किया गया। यह खरीदारी घटना से करीब 10 दिन पहले की गई थी। इसके अलावा पुलिस को इलाके की एक दुकान से पता चला है कि 30 जून की शाम को ही इस परिवार के तीन लोग, एक बड़ी लड़की और दो बच्चे दुकान पर आए थे और उन्होंने स्कूल जाने वाले जूते खरीदे थे। पुलिस इस दुकान के सीसीटीवी फुटेज हासिल की है, जिसमे तीनों साफ नजर आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia