यूपी में आलू पैदा करने वाले किसानों का हाल बेहाल, सीएम योगी के घर बाहर किसानों ने फेंके आलू

यूपी में आलू का सही दाम नहीं मिलने के विरोध में किसान पूरी रात मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा और राजभवन के बाहर आलू फेंकते रहे। इस दौरान सड़कों पर लाखों क्विंटल आलू जमा हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

योगी सरकार के राज में किसान बदहाल और परेशान है। आगरा के बाद लखनऊ में भी आलू किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। आलू का सही दाम नहीं मिलने से किसानों ने विरोध जताते हुए रात भर मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा और राजभवन के बाहर आलू फेंके। इस दौरान सड़कों पर लाखों क्विंटल आलू जमा हो गए,लेकिन पुलिस और प्रशासन इस दौरान नदारद रहा।

किसानों को इस समय प्रति किलो आलू की कीमत 4 रुपए मिल रही है जबकि उनकी मांग है कि कम से कम 10 रुपए प्रति किलो आलू के दाम मिले।

यूपी में आलू पैदा करने वाले किसानों का हाल बेहाल, सीएम योगी के घर बाहर किसानों ने फेंके आलू
सड़कों पर पड़े कई क्विंटल आलू गाड़ियो से दबकर खराब हो गए

विधानसभा के अलावा राजभवन के बाहर भी बड़ी मात्रा में आलू जमा हो गया। 6 जनवरी की सुबह सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस और प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से अधिकारी खुद से आलू उठवा रहे हैं। कई क्विंटल आलू गाड़ियो से दबकर खराब हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
सड़कों पर पसरा लाखों क्विंटल आलू 

इससे पहले दिसंबर,2017 में आगरा में भी किसानों ने पुराने आलू फेंककर प्रदर्शन किया था। आगरा क्षेत्र में आलू की कीमतें 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंचने से किसान बेहद परेशान नजर आए थे।

पिछले साल 2017 में आलू की बंपर पैदावार होने की वजह से किसानों ने पैदावार कोल्ड स्टोरेज में रखवा दी थी लेकिन पुराने आलू की तरफ लोगों का रुख कम होने से लोग इन्हें खरीदने से कतरा रहे हैं और स्टोरेज मालिकों के पास इसे फेंकने के अलावा कोई चारा नहीं है। इतना ही नहीं कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा भी न निकल पाने से किसान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia