एंकर की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस का अड़ंगा! कांग्रेस ने पूछा- ये कौन सा गठजोड़ है जिसका पर्दाफाश होने से डर रही है BJP?

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ये कौन सा गठजोड़ है जिसका पर्दाफाश होने से बीजेपी डर रही है? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि फेक न्यूज और झूठी पत्रकारिता के ऐसे पैरोकारों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए, जो गंभीर नागरिक अशांति का कारण बन सकते हैं?'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोपी जी न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन को अरेस्ट करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस को यूपी पुलिस ने रोका। छत्तीसगढ़ पुलिस का आरोप है कि, “गिरफ्तारी की प्रक्रिया हो रही थी … (जब) स्थानीय पुलिस ने आरोपी को अपने साथ ले गए और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में बाधा डाली, हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें वारंट की कॉपी दिखाई थी।'

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने यूपी पुलिस पर और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक आरोपी को बचाने के लिए चल रही जांच में जानबूझकर हस्तक्षेप किया है। उन्होंने गंभीर अपराधों के दोषी व्यक्ति को न्याय संगत जांच से बचाने के लिए बिना किसी कारण या स्पष्टीकरण के राज्य तंत्र को तैनात किया। उन्होंने सवाल किया कि, ऐसा क्या रहस्य है, जिसके इस जांच के माध्यम से उजागर होने के डर से उनके राजनीतिक आकाओं के हाथ-पैर फूल गए हैं?


कांग्रेस नेता ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट साक्ष्य के आधार पर एक कोर्ट द्वारा जारी किया गया था। फिर पुलिस की कार्रवाई में क्यों बाधा डाला गया। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी यह दावा कर सकती है कि न्यायालयों का भी राजनीतिकरण हो गया है? जयराम रमेश ने आगे कहा कि अगर बीजेपी आरोपियों को बचाना ही चाहती है तो फिर अदालत का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाती?

उन्होंने कहा कि ऐसा दूसरी बार है जब बीजेपी ने आदतन अपराधियों को वैध कानूनी जांच और विवेचना से बचाने के लिए पुलिस बल को तैनात किया है। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ये कौन सा गठजोड़ है जिसका पर्दाफाश होने से बीजेपी डर रही है? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि फेक न्यूज और झूठी पत्रकारिता के ऐसे पैरोकारों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए, जो गंभीर नागरिक अशांति का कारण बन सकते हैं?'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jul 2022, 7:46 PM