मणिपुर मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा, लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष मणिपुर के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब चाहता है। ॉ

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष मणिपुर के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब चाहता है।

दोपहर 2:30 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर संकट पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष अपने रुख पर अड़ा रहा और लोकसभा में मोदी के जवाब की मांग करता रहा।


गृहमंत्री ने सदन में खड़े होकर विरोध कर रहे विपक्ष से आग्रह किया कि वे चर्चा होने दें, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और देश को वहां मौजूद संवेदनशील स्थिति की वास्तविकता पता चलनी चाहिए। हालांकि विपक्ष अपने रुख पर कायम है और मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में मोदी से जवाब मांग रहा है।

इससे पहले बार-बार स्थगन और विपक्ष के विरोध के बीच निचले सदन की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही। हंगामे के कारण लोकसभा में कुछ ही विधेयक पेश किए जा सके और प्रश्‍नकाल आधे घंटे तक चला।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia