उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, सभी तैयारियां पूरी

पहले चरण में 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों और 2,740 नगर पालिका परिषद सदस्यों के पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, पहले चरण के मतदाता 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के भाग्य का भी फैसला करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, 37 जिलों के लोग पहले चरण में 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान करेंगे, जिनमें 10 महापौर और 820 नगरसेवक शामिल हैं।

दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। दो चरणों में होने वाले चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों के लिए अहम परीक्षा होंगे। अधिकारियों ने कहा कि पहले दौर के मतदान में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। सभी पदों पर पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ा जा रहा है।


पहले चरण में 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों और 2,740 नगर पालिका परिषद सदस्यों के पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, पहले चरण के मतदाता 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के भाग्य का भी फैसला करेंगे। पहले दौर में कुल 44,232 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 10 पार्षदों समेत 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिन जिलों में पहले चरण में मेयर का चुनाव होगा उनमें सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं। दोनों चरणों की मतगणना 13 मई को होगी।


पहले चरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 35 कंपनियों और पीएसी की 86 कंपनियों सहित दो लाख जवानों को वर्दी में तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 19,880 निरीक्षक, 1.01 लाख हेड कांस्टेबल, 47,985 होमगार्ड और 7,500 प्रशिक्षु उप निरीक्षक भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होंगे।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अब तक 1,101 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि अन्य 14 पर एनएसए लगाया गया है, जो पहले से ही जेल में हैं और मतदान से पहले जमानत चाहते हैं।

उन्होंने कहा, राज्य के विभिन्न जिलों से 2,012 उपद्रवियों को बाहर निकाला गया है। इसी तरह, पिछले 15 दिनों में 6.48 लाख अन्य लोगों पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है।

स्पेशल डीजी ने कहा कि कवायद के तहत देसी पिस्टल बनाने वाली 42 अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें 2,958 हथियार और 4,500 कारतूस बरामद किए गए। इसी तरह 3,470 किलोग्राम वजनी कम तीव्रता का विस्फोटक जब्त किया गया।


पुलिस ने 37 करोड़ रुपये के ड्रग्स की तस्करी करने वाले 987 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि 2.99 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 766 लोगों पर अवैध शराब बनाने/तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 8.19 लाख वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं, जबकि 7,426 अन्य वाहनों को राज्य भर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में जब्त किया गया है। उन्होंने कहा, मतदान केंद्रों के पास और गुरुवार को मतदान वाले जिलों में भी गश्त तेज कर दी गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia