उत्तराखंड: 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती

बस चट्टी से वाकासनगर जा रही थी इसी दौरान डामटा के पास बस करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में उत्तरकाशी-यमुनोत्री राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। डामटा के पास बेकाबू होकर यात्री बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि यह बस चट्टी से वाकासनगर जा रही थी इसी दौरान डामटा के पास बस करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरों के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में करीब 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि खाई में गिरकर बस यमुना नदी के किनारे पहुंच गई थी। बस के खाई में गिरने के बाद से बस में सवार कुछ लोग लापता हैं, जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia