उत्तराखंडः एनएच 74 घोटाला उजागर करने वाले आईएएस अधिकारी को जान का खतरा

उत्तराखंड में नेशनल हाइवे 74 के मुआवजे में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर करने वाले आईएएस अधिकारी डी सेंथिल पांडियन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

डी. सेंथिल पांडियान/फोटोः सोशल मीडिया
डी. सेंथिल पांडियान/फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड सरकार के कृषि सचिव डी सेंथिल पांडियन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। कुमाऊं क्षेत्र के आयुक्त पद पर रहने के दौरान पांडियान ने एनएच 74 के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को उजागर किया था।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले राज्य के दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। जिसके बाद पांडियन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकरअपनी सुरक्षा की मांग की है।

आरोप है कि कुमाऊं में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के लिए अधिग्रहित भूमि के भूमि उपयोग में हेरफेर कर वाजिब कीमत से अधिक का भुगतान कराया गया। इस धोखाधड़ी को अधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उस समय कुमाऊं के आयुक्त पद पर तैनात पांडियन ने मामले की जांच की थी और राज्य सरकार को भी करोड़ों रुपये के इस घोटाले की रिपोर्ट भेजी थी। यह घोटाला पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था।

राज्य में सत्ता संभालने के बाद से ही भाजपा सरकार इस मामले की जांच के मुद्दे पर आनाकानी करती आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद संभालने के बाद इस मामले सीबीआई से जांच कराने की घोषणा की थी लेकिन वह अपनी ही बात से पलट गए। बाद में उन्होंने राज्य सरकार के सात अधिकारियों को निलंबित करते हुए ऐलान किया कि राज्य सरकार की विशेष जांच टीम इस मामले की जांच करेगी।

हालांकि, जांच में आनाकानी पर आलोचनाओं के बाद उन्होंने एक बार फिर मामले की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की। लेकिन हाल में राज्य के दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा इस मामले को सलटा दिया गया है। शाह ने साफ कर दिया है कि इस मामले की जांच राज्य सरकार करेगी और इसमें सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है।

सरकार और बीजेपी की इस दुविधा के बीच ईमानदार माने जाने वाले डी सेंथिल पांडियन ने राज्य सरकार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि एनएच 74 घोटाले को उजागर करने की वजह से उनकी और उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। उत्तराखंड के गृहसचिव आनंद वर्द्धन ने पांडियन के पत्र की पुष्टी करते हुए कहा कि उनका पत्र प्राप्त हुआ है और वीआईपी और अन्य लोगों की सुरक्षा के मामले को देखने वाली समिति उनके आवेदन पर विचार करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia