उत्तराखंड: देहरादून में भरभराकर ढह गया 115 साल पुराना पुल, दो की मौत, कई घायल

देहरादून के गढ़ी कैंट में जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त पुल के ऊपर से रेत से भरा डंपर गुजर रहा था। इसी दौरान पुल भरभराकर गिर गया। पुल करीब 115 साल पुराना था, जिसे अंग्रेजों के शासनकाल में बनवाया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में देहरादून के गढ़ी कैंट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के बीरपुर में लोहे का बना 115 साल पुराना पुल गिर गया है। पुल के मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में कुछ और वाहनों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद सेना और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त पुल के ऊपर से रेत से भरा डंपर गुजर रहा था। इसी दौरान पुल भरभराकर गिर गया। गौरतलब है कि यह पुल अंग्रेजों को शासन में बना था। पुल के निर्माण को सौ साल से ज्यादा होने और रखरखाव की कमी के चलते जर्जर हो चुका था। बताया जा रहा है कि यही वजह से गिरा है।


जहां देहरादून में पुल गरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य के दूसरे हिस्से टिहरी में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। टिहरी में गुरुवार रात घने कोहरे के कारण एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। घटना देर शाम बनाली गांव के पास हुई। सभी पीड़ित बिजली के तार बिछाने की परियोजना पर काम कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कन्दखाल मार्ग पर खराब दृश्यता के कारण एक बोलेरो कार गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान सचिन, अंकुर और हरजीत के रूप में हुई है। सभी मृतक हरिद्वार के थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है, शव खाई से बाहर निकाले जा चुके हैं और शुक्रवार को इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।" फिलहाल शवों को प्रतापनगर अस्पताल में रखा गया है।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते से घने कोहरे और बर्फबारी के कारण दृश्यता में कमी आई है, जसके चलते सड़क हादसे हो रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Dec 2018, 10:32 AM