नहीं रहे अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन, अंतिम संस्कार आज

सोमवार सुबह वीरू को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के सांता क्रूज स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गयी। वीरु का अंतिम संस्कार शाम 6 बजे मुंबई में ही किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से बीमार चल रहे वीरू देवगन की मौत कार्डियक अरैस्ट के कारण हुई है।

सोमवार सुबह वीरू को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के सांता क्रूज स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गयी। वीरु का अंतिम संस्कार शाम 6 बजे मुंबई में ही किया जाएगा।

पिता की तबियत खराब होने की वजह से अभिनेता अजय देवगन ने अपने कई प्रमोशनल इवेंट्स भी रद्द कर दिए थे।

अमृतसर पंजाब के देवगन परिवार में जन्में वीरू एक फेमस स्टंट और एक्शन डायरेक्टर थे। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में लड़ाई और एक्शन सीन्स कोरियोग्राफ किये थे। इसके अलावा वीरू ने साल 1999 में आई फिल्म हिन्दुस्तान के कसम का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia