विजय रूपाणी होंगे गुजरात  के अगले सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी को चुन लिया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। नितिन पटेल भी राज्य के उप-मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विजय रूपाणी गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अहमदाबाद में केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। नितिन पटेल भी राज्य के उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद अरुण जेटली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सर्वसम्मति से विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नाम पर फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिकता थी, यही वजह है कि नामों की घोषणा करने के लिए इंतजार किया गया।

अरुण जेटली ने बताया कि सरकार के गठन की प्रक्रिया विजय रूपाणी पूरी करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। हालांकि खबरों के मुताबिक 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगाा।

विजय रूपाणी के गुजरात के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया।

विजय रूपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। 61 साल के विजय रूपाणी जैन समाज से आते हैं। विजय रूपाणी ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से बीए किया। इस दौरान वे एबीवीपी और आरएसएस से भी जुड़े रहे। इमरजेंसी के दौरान वे 11 महीने के लिए जेल भी गए। विजय रूपाणी 1996-97 के बीच राजकोट के मेयर रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके थे। राज्य में जिस वक्त आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री थीं, उस वक्त विजय रूपाणी परिवहन और वॉटर सप्लाई मंत्री थे। 7 अगस्त 2016 को वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। राजकोट पश्चिम से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia