उत्तर प्रदेशः उर्दू में योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला ‘असद’ नहीं, ‘विनीत’ था

उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले विनीत सिंह ने नफरत फैलाने के इरादे से फेसबुक पर असद सिद्दीकी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और उर्दू भाषा में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कई अपमानजनक पोस्ट किये। अब विनीत सिंह पुलिस की गिरफ्त में है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आगरा पुलिस की साइबर सेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात ये है कि गिरफ्तार शख्स का नाम विनीत प्रताप सिंह है और उसने अदस सिद्दीकी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई हुई थीय़ यही नहीं विनीत सिंह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ना सिर्फ फर्जी प्रोफाइल से अपमानजनक बातें कर रहा था बल्कि इसके लिए उर्दू भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार विनीत पत्रकारिता का छात्र है और काफी दिनों से फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्ट कर रहा था। जिस पोस्च के लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वह उसने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर किया था। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के बाद उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध आईटी कानून की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

विनीत ने 11 जुलाई को असद सिद्दीकी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था और उसके जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक बातें और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की थी। असद की प्रोफाइल में उसका घर लखनऊ बताया गया था। इस तस्वीर पर दिल्ली, कानपुर, आगरा और इटावा के कई लोगों ने कमेंट किये थे। इस वायरल हो रही तस्वीर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अमित पाठक ने रकाबगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए साइबर सेल को मामले की जांच करने को कहा था।

इस मामले की जांच करने वाले अधिकारी ने बताया है कि विनीत एक अच्छे परिवार से संबंध रखता है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विनीत ने नफरत फैलाने की नीयत से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उसने फेसबुक पर उर्दू भाषा का उपयोग इसलिए किया ताकि फेसबुक इस्तेमाल करने वालों और पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस के अनुसार दर्जनों स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने विनीत सिंह का मोबाईल जब्त कर लिया है और फोन का पुराना रिकॉर्ड निकाला जा रहा है। विनीत के साथ इस मामले में एक दूसरा शख्स भी शामिल था, जो अभी तक फरार है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia