कुमार विश्वास ने रची थी केजरीवाल सरकार गिराने की साजिश, कैसे भेज देते राज्यसभा : गोपाल राय

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कुमार विश्वास ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रची थी, ऐसे में उन जैसे व्यक्ति को राज्यसभा कैसे भेजा जा सकता था। यह आरोप पार्टी नेता गोपाल राय ने लगाया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी की अंतर्कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज कुमार विश्वास के व्यंग्य बाणों के जवाब में आम आदमी पार्टी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप ने कहा है कि नगर निगम चुनावों के बाद कुमार विश्वास ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने की साजिश रची थी।

आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने दावा किया कि पिछले साल के एमसीडी चुनावों के बाद ‘सरकार को गिराने की कोशिशें की गईं, और इस साजिश के केंद्र में कोई और नहीं बल्कि कुमार विश्वास थे।’ गोपाल राय ने फेसबुक लाइव में कहा कि, ‘इस बारे में कुछ विधायकों की ज्यादातर बैठकें कुमार विश्वास के आवास पर ही हुईं, जिसमें कपिल मिश्रा भी शामिल थे। बाद में उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया।’

गोपाल राय ने कहा कि वीडियो के माध्यम से विश्वास ने निगम चुनावों में आप की संभावनाओं को खराब करने की कोशिश की थी। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी हारी थी। राय ने कहा, ‘वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हर संभव सार्वजनिक मंच से पार्टी पर प्रहार किए। क्या इस तरह के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जा सकता है?’

इससे पहले विश्वास ने उसी वीडियो को फिर से ट्वीट किया था और कहा था कि वीडियो में उन्होंने जो मुद्दे उठाए, उन पर वे पुनर्विचार नहीं करेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस वीडियो की आवाज मेरे लिए सबसे ऊपर थी, है और रहेगी भले ही इसके लिए हाल में मुझे कीमत चुकानी पड़ी थी. मैं इस वीडियो के रुख पर कभी समझौता नहीं करूंगा चाहे भविष्य में और कुर्बानियां देनी पड़ें.’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia