मुंबई में मतदान की धीमी गति, लंबी कतारों से हुई मतदाताओं को परेशानी, उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

उद्धव ठाकरे ने दोपहर के समय एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मतदाताओं में बहुत उत्साह है, लेकिन निर्वाचन आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा (मतदान प्रक्रिया में) देरी की जा रही है।"

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई निवासियों को सोमवार को उमस भरे मौसम की स्थिति के बीच मतदान में देरी, धीमी गति और लंबी कतारों का सामना करना पड़ा, जिस पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने चिंता जताई है।

कुछ स्थानों पर सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोग लंबे समय तक लाइन में इंतजार करने के बाद वोट डाले बिना ही वापस चले गए। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा किए जाने का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के तहत मुंबई शहर की छह सीट सहित 13 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ।

मुंबई उत्तर-पश्चिमी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोरेगांव निवासी एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे अपना वोट डालने के लिए 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

गोरेगांव पूर्वी के बिंबिसर नगर निवासी एक मतदाता ने कहा, ‘‘मैं दोपहर के समय अपना वोट डालने पहुंचा था, लेकिन इसमें डेढ़ घंटे का समय लगा। मैं वरिष्ठ नागरिक हूं और फिर भी वोट डालने पहुंचा, लेकिन इसमें 2019 के मुकाबले अधिक समय लगा।’’


मुंबई के पास भिवंडी निर्वाचन क्षेत्र के निवासी सुल्तान शेख ने कहा, "मुझे बताया गया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है, इसलिए मैं मतदान नहीं कर सका।"

भिवंडी निवासी विमल ठक्कर ने दावा किया कि उनके घर के सभी छह सदस्यों के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। उन्होंने कहा, "यह वही मतदान केंद्र है, जहां हमने पहले वोट डाला था। हम अन्य मतदान केंद्रों पर भी गए, लेकिन वहां भी हमारे नाम सूची में नहीं थे।"

शिवसेना (यूबीटी) ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरीवली के कुछ मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं और लोग वोट डालने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करते रहे।

उद्धव ठाकरे ने दोपहर के समय एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मतदाताओं में बहुत उत्साह है, लेकिन निर्वाचन आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा (मतदान प्रक्रिया में) देरी की जा रही है।"

महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक औसतन 48.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


मुंबई के मलाड इलाके में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़ीं शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘एक बूथ पर करीब 2,000 मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है। गति बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग को दो मशीन (ईवीएम) उपलब्ध करानी चाहिए थीं। ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग लोगों को मतदान करने से हतोत्साहित कर रहा है। सुबह 7.30 बजे से खड़े लोग 10 बजे वोट डाल सकेंगे।’’

मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "मुझे मतदाताओं से शिकायतें मिली हैं कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। लंबी कतारें और गर्मी उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है। कुछ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए बिना घर लौट गए हैं।"

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia