UP MLC Election: विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान जारी, 10 बजे तक इतनी प्रतिशत हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां सुबह 10 बजे कुल 20.02% मतदान रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा कि लगभग 4 दशकों के बाद, एक सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में बहुमत प्राप्त करेगा।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लोककल्याणकारी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए दोनों सदनों में एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिले। उन्होंने स्थानीय प्राधिकारी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदान जरूर करें।
10 बजे तक हुई 20% वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां सुबह 10 बजे कुल 20.02% मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसमें फर्रुखाबाद में 34%, चंदौली में 20.29%, फैजाबाद अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 10:00 बजे तक 11.48% मतदान हुआ. वहीं सुल्तानपुर सीट पर एमएलसी चुनाव में अब तक 14.66 फीसदी, जबकि बिजनौर में 25 फीसदी वोट पड़े। यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia