तामिलनाडु में सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग, क्लीन स्वीप कर सकता है इंडिया गठबंधन

2024 के चुनाव में एकबार फिर पलड़ा इंडिया गठबंधन का दिख रहा है। अभी तक हुए ओपिनियन पोल में सभी सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिख रही है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा के लिए लिए पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा संख्या तमिलनाडु की है। यहां के सभी 39 सीटों पर एक दिन (19 अप्रैल) वोटिंग होगी। 2019 में तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले गए थे । डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 39 में से 38 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की। एनडीए के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी, बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। इस चुनाव में डीएमके ने 20, कांग्रेस ने 9, सीपीआई और सीपीएम ने दो-दो सीटें जीती थीं। मुस्लिम लीग, एमडीएमके समेत अन्य दो यूपीए दलों को एक-एक सीट मिली थी।

ताजा हालात

2024 के चुनाव में एकबार फिर पलड़ा इंडिया गठबंधन का दिख रहा है। अभी तक हुए ओपिनियन पोल में सभी सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिख रही है। हालांकि पीएम मोदी ताबड़तोड़ तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी के लिए कहानी 2019 की तरह ही रहने वाली है। तमाम सर्वे बीजेपी के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं। सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।


इन सीटों पर रहेगी नजर

वीआईपी सीटों की बात करें तो डीएमके नेता दयानिधि मारन (चेन्नई सेंट्रल), पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा (नीलगिरि) पर सबकी नजर होगी। वहीं ए राजा के खिलाफ बीजेपी ने एल मुरुगन को टिकट दिया है, जो केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री हैं। शिवगंगा लोकसभा सीट पर भी लोगों की नजर है। यहां से कांग्रेस ने कार्ति चिदंगबरम को टिकट दिया। उनका मुकाबला बीजेपी के टी देनाथन यादव और एआईएमआईएम के जेवियर दास से है।

वोटरों की संख्या

तमिलनाडु में करीब6.18 करोड़ वोटर हैं, इनमें सात लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में सबसे अधिक मतदाता है। जिले के एक विधानसभा क्षेत्र शोझिंगनल्लूर में 6,60,419 वोटर है, जबकि नागपट्टिनम जिले के किलवेलूर विधानसभा क्षेत्र में 1,72,140 वोटर हैं।


पुडुचेरी लोकसभा सीट का हाल

केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बड़ी संख्या निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस उम्मीदवार और स्थानीय सांसद वी वैथिलिंगम पुडुचेरी के गृह मंत्री नमस्सिवयम के साथ सीधे मुकाबले में हैं। अन्नाद्रमुक ने इस सीट से जी तमिझवेंधन को मैदान में उतारा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के वी वैथिलिंगम ने जीत हासिल की थी और अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आल इंडिया एनआर कांग्रेस के डॉ नारायणसामी केशवन को 197025 वोटों के अंतर से हराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia