दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के पूर्वी जिलों में भी जमकर बरसेंगे बादल!

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून वाले बादल बरस रहे हैं। हालांकि अभी भी कुछ इलाकें हैं जहां के लोगों को मानसून का इंतजार है, अगले कुछ दिनों में वहां भी मानसून की एंट्री हो जाएगी। कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून वाले बादल बरस रहे हैं। हालांकि अभी भी कुछ इलाकें हैं जहां के लोगों को मानसून का इंतजार है, अगले कुछ दिनों में वहां भी मानसून की एंट्री हो जाएगी। कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की खबरें हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए और सड़कों पर पानी भर गया।

मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में अगले दो दिन तक झमाझम बारिश के आसार हैं। कहीं, कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने मुंबई, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में कहीं-कहीं मध्यम, तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।


उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। यहां आगे भी मध्य से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुंदेलखंड के साथ कानपुर और लखनऊ में 20 मिमी तक बारिश के आसार हैं। पूर्वी UP में 50 मिमी से अधिक बरसात संभव है। गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़ समेत राज्य के पूर्वी जिलों में भी जोरदार बारिश संभावना जताई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia