दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन महंगा, आप ने बीजेपी पर साधा निशाना, बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग

अनिल झा ने बीजेपी सरकार से इस बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने इस फैसले को नहीं बदलती है, तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के डेढ़ महीने के भीतर ही जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ना शुरू हो गया है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में पानी और सीवर कनेक्शन की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी गई है।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अनिल झा ने इसे बीजेपी की "विपदा" सरकार करार देते हुए इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। अनिल झा ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पानी और सीवर के नए कनेक्शन के लिए 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, कमर्शियल कनेक्शन पर 55 प्रतिशत और घरेलू कनेक्शन पर 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है।


विधायक अनिल झा ने कहा कि इस फैसले से अनधिकृत कॉलोनियों और पुनर्वास क्षेत्रों में रहने वाली करीब 80 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा दी जा रही राहतों को जारी रखने का वादा किया था, लेकिन अब महज डेढ़ महीने के भीतर ही जनता पर आर्थिक बोझ डालना शुरू कर दिया है।

अनिल झा ने बीजेपी सरकार से इस बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने इस फैसले को नहीं बदलती है, तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यापारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने की बात कर रही हैं, लेकिन जल बोर्ड के इस फैसले से व्यापारियों और मजदूरों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा।


उन्होंने सवाल उठाया कि जब कमर्शियल सीवर और पानी कनेक्शन की कीमतें 55 प्रतिशत तक बढ़ा दी जाएंगी, तो व्यापार कैसे बढ़ेगा? अनिल झा ने बीजेपी सरकार से इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करने की मांग की और कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हक के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia