अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में मोदी सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेंगेः कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी सरकार के कामकाज के मूल्यांकन के लिए 4 साल एक बड़ा समय होता है। अविश्वास प्रस्ताव में हम मंहगाई, बेरोजगारी, विदेश नीति की विफलता, किसानों की हालत जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं और उन पर सरकार से जवाब चाहते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपनी रणनीति की जानकारी देते हुए कांग्रेस ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मोदी सरकार की वादाखिलाफ और विफलताओं को उजागर किया जाएगा। कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने कहा कि 2014 के चुनाव के दौरान मोदी जी ने जो वादे किये थे, उनमें से एक भी वादा पिछले चार साल में वो पूरा नहीं करपाए। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से हम सिर्फ जुमलों की सरकार देख रहे हैं।एक वादे के बाद दूसरा वादा। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी सरकार के कामकाज के मूल्यांकन के लिए चार साल बड़ा समय होता है। राजीव सातव ने कहा, हम अविश्वास प्रस्ताव हम लेकर आए हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव में हम इन सारी बातों के बारे पर चर्चा करना चाहते हैं और इन पर सरकार से जवाब भी चाहेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा और बुलंद करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि चार साल पहले मोदी जी ने कहा था कि हम सरकार में आते ही उपज के साथ उसका 50 प्रतिशत मुनाफा देंगे, यानि डेढ़ गुना दाम हम किसान को देंगे। चार साल से किसान इंतजार कर रहा था कि डेढ़ गुना दाम कब मिलेगा, लेकिन चार साल से हाथ में कुछ आया नहीं। चार साल पहले मोदी जी देश में जगह-जगह घूम रहे थे, चाय पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन पिछले चार साल में एक बार भी किसान के साथ चाय पर चर्चा करने का उनको वक्त नहीं मिला। राजीव सातव ने कहा कि हाल में सरकार ने जो घोषणा की है वो भी एक जुमला है, क्योंकि जो घोषणा की गई है, वो भी अगली सरकार के समय में देना है। इसलिए मोदी जी तो चले जाएंगे, अगली सरकार को उसे लागू करना होगा। बीमा कंपनी और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को फसल बीमा का कोई लाभ नहीं मिला है। बैंक किसानों को कर्ज नहीं दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कालाधन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2014 में मोदी जी का वादा था कि विदेशों से कालाधन लाएंगे और 15-15 लाख सभी के खाते में जमा होंगे। उन्होंने कहा, “15 लाख तो छोड़िए, आज स्विस बैंक का डिपॉजिट बहुत बढ़ गया है। नीरव मोदी भाग गया, ललित मोदी भाग गया, विजय माल्या भाग गया। ये सब लोग भाग गए और मोदी जी चार साल से ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ किसके लिए कह रहे हैं, ये किसी को समझ में नहीं आ रहा है।”

महिला आरक्षण पर कांग्रेस का रुख साफ करते हुए राजीव सातव ने बताया कि कांग्रेस का नेतृत्व पिछले कई सालों से एक महिला के हाथ में था। उन्होंने कहा, “एक महिला सोनिया गांधी जी हाथ में पिछले कई सालों से कांग्रेस की लीडरशिप रही है। इसलिए महिला सशक्तिकरण के बारे में कांग्रेस का रुख बिल्कुल साफ है और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन क्या मोदी जी महिला सशक्तिकरण पर जुमले बोलने के अलावा कोई ठोस कदम उठाएंगे।” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम, देश में बढ़ रही बेरोजगारी और मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता का मुद्दा भी उठाएगी और सरकार से इन सब मुद्दों पर जवाब मांगेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */