'भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से दिलाएंगे मुक्ति, बनाएंगे नया बिहार', पहली रैली में तेजस्वी की हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। 11 साल में 22 करोड़ नौकरियां कहां गईं?”

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दो दशकों की सरकार के बावजूद बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध की मार झेल रहा है।

सिमरी बख्तियारपुर स्थित महंत मिठ्ठू दास हाई स्कूल में जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “एक बिहारी होने के नाते मुझे पीड़ा होती है कि बिहार आज भी गरीब राज्य है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। हमें ऐसा बिहार बनाना है जो अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त हो, जहां निवेश एवं विकास हो।’’

उन्होंने कहा, “जो काम राजग सरकार 20 साल में नहीं कर पाई, उसे हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। किसानों और मजदूरों की हालत खराब है। मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि तेजस्वी यादव को एक मौका दीजिए।”


तेजस्वी ने कहा कि “20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार की प्रति व्यक्ति आय आज भी देश में सबसे कम है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “शाह ने कहा कि चुने गए विधायक तय करेंगे कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी ने ‘चाचा’ को हाईजैक कर लिया है। अगर एनडीए सत्ता में आया तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। 11 साल में 22 करोड़ नौकरियां कहां गईं?”

उन्होंने कहा, “अगर लालू यादव मोदी से नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। दो लोग बिहार में आए हैं और बिहार को चला रहे हैं। बताइए, बिहार को चलाएगा — बिहार या बाहरी?”


युवाओं से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा, “क्या आप पेपर लीक और भ्रष्टाचार से आजादी नहीं चाहते? नया सरकार बनाइए, विकास और प्रगति की नई गाड़ी पर सवार होइए।”

अपनी पिछली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, “17 महीनों में हमने बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी), टीआरई-3 और टीआरई-4 के माध्यम से नौकरियां दीं, लेकिन उसके बाद सरकार उस रफ्तार को बरकरार नहीं रख पाई।”

तेजस्वी ने रोजगार का बड़ा वादा करते हुए कहा, “14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी वादा करता है कि सरकार बनने के बाद हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए से घटाकर 500 रुपए और वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia