अमित शाह जला रहे थे दीप तभी कैमरे के बीच आ गए बाबुल सुप्रियो, फिर हुए उंगलियों के इशारे और... देखें वीडिया

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम में अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद लोग सुप्रियो का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट
फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर दाव आजमा रही है। बीजेपी के ज्यादातर बड़े नेता और मोदी सरकार के मंत्री बंगाल में डेरा जमाए हुए हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम में अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद लोग सुप्रियो का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल अमित शाह एक चुनावी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, इसमें उन्हें दीप जलाना था। अमित शाह मंच पर आगे बढ़े और दीप जलाने लगे। बाबुल सुप्रियो भी अमित शाह के साथ थे, वहा के चलते दीप न बुझे इसलिए उन्होंने अपना हाथ बढ़ाया। लेकिन वे शाह और कैमरे के बीच में आ गए, जिसके बाद अमित शाह ने पीछे पलट कर सुप्रियो को उंगली दिखते हुए हटने को कहा। जिसके बाद सुप्रियो वहां से हट गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग शाह के इस अदाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि तस्वीर ज्यादा जरूरी है या मंत्री।


जनसत्ता ने अपने रिपोर्ट में एक यूजर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए पोस्ट को डाला है जिसमें यूजर ने लिखा “अब भी इन अंधभक्तो को समझ नही आएगा कि इस जैसे लोग किसी के नहीं है ऐसे सोच वालो के हाथ मे सत्ता देकर जनता ने कितनी बड़ी गलती की है।” एक ने लिखा ” गलत का विरोध खुलकर कीजिए चाहे राजनीति हो या समाज इतिहास आवाज उठाने वालो पर लिखा जाता है तलवे चाटने वालो पर नहीं।”

बता दें कि बीजेपी ने बंगाल के चुनावी समर में बाबुल सुप्रियो समेत अपने पांच सांसदों को भी उतार दिया है। ये पांच सांसद बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। उसमें बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने सुप्रियो को कोलकाता के टालीगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Mar 2021, 3:44 PM