'बिहार आएंगे तो 'कट्टा' की बात करेंगे और गुजरात जाते ही...', PM मोदी के 'कट्टा' वाले बयान पर तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार में बम और बंदूक दिखता है लेकिन गुजरात जाते ही फ्रैक्ट्री और रोजगार दिखने लगता है।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव
i
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है, बीजेपी सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रही है।

तेजस्वी का आरोप

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार में बम और बंदूक दिखता है लेकिन गुजरात जाते ही फ्रैक्ट्री और रोजगार दिखने लगता है। तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकार को एक सवाल के जवाब में यह बातें कही है।

दरअसल, पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि पीएम कह रहे हैं कि आपने बंदूक के नोक पर अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करवाया है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘जो जैसा सोचता है, वैसा कही करता है और वैसा ही कहता है। हो सकता है कि और पार्टियों को अपने साथ जोड़ने के लिए उन्होंने (पीएम मोदी) कट्टा लगाया होगा।‘


पीएम मोदी की भाषा पर सवाल

तेजस्वी ने पीएम मोदी की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजतक हमने किसी प्रधानमंत्री की इस तरह की भाषा नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात जाते हैं तो फ्रैक्ट्री की बात करते हैं, सेमीकंडक्टर फ्रैक्ट्री की बात करते हैं, आईटी पार्क की बात करेंगे, डेटा सेंटर की बात करेंगे और बिहार आएंगे तो कट्टा की बात करेंगे। ये कैसी बात हुई है?

तेजस्वी यादव ने किया संवाद, बोले- 'हर घर की सरकार में भागीदारी होगी'

इससे पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज तीन-चार लोग ही बिहार की सरकार को चला रहे हैं। बिहार के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी तो सभी परिवार बिहार सरकार को चलाने का काम करेंगे। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि बिहार सरकार की तख्ती अपने घर में लगाने की तैयारी कर लीजिए। हर घर की सरकार में भागीदारी होगी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।


तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कुर्सी में बैठे बुजुर्ग लोग युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते हैं। बिहार को आगे बढ़ाने वाले युवा ही अवसर पैदा कर सकते हैं। बिहार के युवा डराने-धमकाने वाली सरकार को हटाएंगे और रोजगार देने, मकान बनवाने, और गरीबी हटाने वाली सरकार लाएंगे।

मोकमा में तेजस्वी यादव का ऐलान

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने दिन में मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि सरकार बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे। मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है, इसलिए तेजस्वी जनता से सिर्फ 20 महीने मांग रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia