‘‘कब होगी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती, कब तक बटोरती रहेगी BJP जनता से फिरौती?’’ खड़गे का सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों कम नहीं कर रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता को लूट रही है सरकार: खड़गे
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें न घटाकर जनता को लूट रही है।

खड़गे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों कम नहीं कर रही है।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कच्चे तेल की क़ीमत रही है लगातार लुढ़क,

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को न घटा… मोदी सरकार जनता को लूट रही बेधड़क। लंबे-लंबे एकतरफ़ा पॉडकास्ट कर मोदी जी जनता को केवल “मन की बात” सुनाते हैं… तेल के खेल में उलझा कर महंगाई के आंसू रुलाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मई 2014 से अब तक 34 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल, 10 साल में 36 लाख़ करोड़ रुपये का कर वसूली खेल।’’

खड़गे ने सवाल किया, ‘‘कब होगी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती, कब तक बटोरती रहेगी भाजपा जनता से फिरौती?’’


बता दें कि, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतें 42 महीने में सबसे कम हो गई हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की औसत कीमत मार्च के पहले पखवाड़े में 42 महीनों के निचले स्तर 71.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। भारत ने आखिरी बार अगस्त 2021 में भारतीय बास्केट के औसत मासिक तेल आयात मूल्य को 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे देखा था। इसके बाद लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia