राहत देने वाली खबर! गर्मी में तेजी से नहीं फैलेगा वायरस, WHO ने कहा- भारत को जुलाई में मिलेगी कोरोना से राहत

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) के खास दूत डॉक्‍टर डेविड नबारो का कहना है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ नीचे आने को है। डॉक्‍टर डेविड ने कहा कि जुलाई में खत्‍म होने से पहले महामारी देश में अपने सर्वोच्‍चतम स्‍तर पर होगी। डॉक्‍टर डेविड ने यह बात एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में कही है। डॉक्‍टर डेविड ने इस बात की सराहना भी है कि भारत ने तेज फैसला लिया और तुरंत लॉकडाउन लगा दिया। इसकी वजह से देश में केसेज की संख्‍या बाकी देशों की तुलना में कम है।

इसे भी पढ़ें- उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, एक और जांच में हुई फेल, कोरोना के लिए नहीं है ये सफल दवा!

लॉकडाउन के बाद आएंगे छुटपुट केस: डॉक्‍टर नबारो

डॉक्‍टर नबारो ने कहा, 'जब लॉकडाउन खत्‍म होगा तो और भी केसेज होंगे। लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ माह के के अंदर केसेज की संख्‍या बढ़ेगी लेकिन फिर भी भारत में स्थिरता रहेगी।' डॉक्‍टर नबारो ने कहा कि लॉकडाउन के तुरंत बाद छुटपुट केस आएंगे और इसके बाद महामारी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि वह समय के साथ सहमत हैं और जुलाई माह के अंत के करीब केसेज बढ़ेंगे लेकिन स्थिति बेहतर होगी।

नबारो ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से महामारी सिर्फ कुछ ही खास हिस्‍सों तक फैली है। डॉक्‍टर नबारो ने कहा, 'लॉकडाउन ने महामारी को बस कुछ खास इलाकों तक ही बेहतर तरीके से सीमित रखा है। महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली और तमिलनाडु में ही केसेज की संख्‍या ज्‍यादा देखने को मिल रही है। इसे बहुत हद तक शहररी इलाकों से दूर रखने में कामयाबी पाई गई है।'


गर्म मौसम में तेजी से नहीं फैलता वायरस: नबारो

नबारो ने कहा भारत तेज गति से फैसला लिया, इसकी वजह से स्थिति कई जगहों पर नियंत्रित है। घनी आबादी में इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है। निश्चित तौर पर संख्‍या कम है और केसेज कम गति से बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत में केसेज के दोगुना होने का आंकड़ा 11 दिन है। डॉक्‍टर नबारो के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस केसेज की संख्‍या बड़ी है लेकिन इसके साथ ही देश की आबादी को देखते हुए केसेज बहुत ज्‍यादा नहीं है।

उन्‍होंने बताया कि वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल है। उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि चाहे राष्‍ट्रपति या प्रधानमंत्री हमसे खुश न हों, मगर इसके बाद भी हम अपना काम नहीं बंद कर सकते हैं। डॉक्‍टर नबारो के मुताबिक भारत में अलग-अलग आयु वर्ग के लोग हैं और ऐसे में मुत्‍यु दर भी कम है। साथ ही यह बात भी कही है कि गर्म मौसम वाले देशों में वायरस तेजी से नहीं फैलता है।

भारत में कोरोना वायरस के कितने केस ?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3320 नए केस, 95 की मौत, कुल संक्रमित 59 हजार के पार, अब तक 1981 मौतें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia