भीड़ से घिरे थे अभिनंदन, खतरे में थी जान, फिर भी नहीं चलाई निहत्थों पर गोली

विंग कमांडर अभिनंदन अब समझ चुके थे कि वो दुश्मन देश के सीमा में हैं। इसी बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई थी। अभिनंदन अब भी संयमित थे। पत्थरबाजों से अपने आप को बचाने के लिए पीछे हटने लगे। हाथों में पत्थर लिए हुए लोगों को डराने के लिए भारतीय पायलट ने हवा में फायरिंग की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान को खदेड़ते हुए भारतीय वायु सेना का मिग 21 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया। इस विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। विमान क्रैश होने के बाद वो पैराशूट से नीचे कूदे, थोड़ी देर में वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए। अब तक उन्हें यह नहीं पता था कि वो हैं कहां? इस बात से अनजान अभिनंदन ने वहां खड़े लोगों से पूछा कि मैं कहां हूं, भारत में हूं या पाकिस्तान में? जिसके जवाब में एक बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि वह भारत में ही हैं। पायलट ने इसके बाद नारे लगाए और पूछा कि भारत में वह किस जगह पर हैं।

उसी लड़के ने अभिनंदन को बताया कि वह किला में हैं। अभिनंदन के देशप्रेम भरे नारों को कुछ पाकिस्तानी युवा पचा नहीं पाए और पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद का नारा लगा दिया।

विंग कमांडर अभिनंदन अब समझ चुके थे कि वो दुश्मन देश के सीमा में हैं। इसी बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई थी। अभिनंदन अब भी संयमित थे। पत्थरबाजों से अपने आप को बचाने के लिए पीछे हटने लगे और हाथ में हथियार उठा लिया। वो भी बस इसलिए कि भीड़ उनका पीछा छोड़ दे। लाख कोशिशों के बवाजूद उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। भीड़ उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही थी। हाथों में पत्थर लिए हुए लोगों को डराने के लिए भारतीय पायलट ने हवा में फायरिंग की। इस मुश्किल परिस्थिति में भी अभिनंदन ने साहस बनाए रखा और पाकिस्तान के आम नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा। अभिनंदन ने किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पत्थर खाकर भी अपना संयम बरकरार रखा।

इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना के कब्जे में आने से पहले उन्होंने अपने पास के सारे डॉक्युमेंट नष्ट करने की कोशिश की। उन्हें पता था कि जल्द ही वो दुश्मन देश के सेना की कैद में होंगे। वह एक तालाब में कूदे और अपनी जेब से कुछ डॉक्युमेंट निकालकर उन्हें नष्ट करने की कोशिश की। कुछ को पानी में डाला और कुछ को चबा गए ताकि पाकिस्तानी सेना के हाथ कुछ ना आ पाए। दुश्मन के कब्जे में होने के बाद भी उन्हें चिंता थी अपने देश की।

पाकिस्तान में जारी किए वीडियो में भारतीय पायलट अभिनंदन घायल दिखते हैं और उनके हाथ भी बंधे हुए हैं। उनके चेहरे पर खून बहता दिखता है लेकिन चेहरे पर वहीं हौसला और वही हिम्मत नजर आती है। दुश्मन की कैद में होने के बावजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की हिम्मत बिल्कुल भी डगमाती दिखाई नहीं देती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */